बेकाबू ऑटो सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकराई, छह घायल
सोमवार की देर शाम जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा - लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर भदौंस मोड़ के समीप एक बेकाबू ऑटो सड़क किनारे खड़ी एक बाइक से जा टकराई.
शेखपुरा. सोमवार की देर शाम जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा – लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर भदौंस मोड़ के समीप एक बेकाबू ऑटो सड़क किनारे खड़ी एक बाइक से जा टकराई. इस घटना में ऑटो पर सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगो की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. जहां 4 लोगो को मामूली इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया. जबकि दो की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों में में जयरामपुर थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव निवासी बच्चू पंडित का 45 वर्षीय पुत्र श्याम पंडित तथा उसी गांव के बालेश्वर पंडित का 62 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव पंडित बताए गए है. दोनो घायलों की हालत गंभीर बताई गई है. सूत्रों ने बताया कि घायल श्याम पंडित की पुत्री की शादी गत 18 अप्रैल को लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में हुई थी. शादी के बाद आज रात्रि पुत्री की शादी के उपरांत बहू भोज का आयोजन रामगढ़ चौक में किया गया था. जिसमे भाग लेने के लिए वह अपने गांव के ही इंद्रदेव पंडित के साथ जा रहे थे. तभी रास्ते में ऑटो का चालक अचानक संतुलन खो बैठा. इसी क्रम में घटना घटी. इस बाबत सिरारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.