profilePicture

ऑटो ने बिजली खंभे में मारी टक्कर, पांच जख्मी

अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव स्थित पासवान मोड़ के पास ऑटो दुर्घटना में एक शिक्षिका सहित पांच लोग जख्मी हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:59 PM
an image

अरियरी. अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव स्थित पासवान मोड़ के पास ऑटो दुर्घटना में एक शिक्षिका सहित पांच लोग जख्मी हो गए. जिसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस संबंध में पटना निवासी व विधुत मिस्त्री मनोज कुमार ने बताया कि वे लोग महुली की ओर से ऑटो से वापस लौट रहे थे. इसी बीच हुसैनाबाद गांव स्थित पासवान टोला के पास ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह बिजली का खंबे में टक्कर मार दी. जिसमें पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में विधुत मिस्त्री के अलावा चोढदरगाह मध्य विद्यालय के शिक्षिका व कमासी गांव निवासी रेखा कुमारी, आरा निवासी पूजा कुमारी, नालंदा निवासी सुमित्रा कुमारी,अरवल निवासी निरमा कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है. उसमें रेखा कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version