हरनौत़ थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के निकट नेशनल हाईवे 20 पर ट्रक एवं ऑटो का टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया. पीड़ित चालक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव निवासी सुरेन्द्र यादव के उन्नीस वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. पीड़ित ने बताया कि वह ऑटो से बख्तियारपुर की तरफ जा रहा था. जबकि दूसरी दिशा से तेज गाति से आ रही एक ट्रक के चपेट में आ गया. जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत यह है कि ऑटो में कोई सवार नहीं था. स्थानीय लोगों के मदद से उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. इस घटना में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. थानाध्यक्ष अबु तालिब अंसारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जख्मी ऑटो चालक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक तो फरार हो गया,लेकिन ट्रक के पंजीयन के आधार पर ट्रक के मालिक का पता लगाने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है