14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा आयुष्मान आरोग्य शिविर

जिले की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुव्यवस्थित होगी. पीएचसी से लेकर एचडब्ल्यूसी तक की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ की जायेगी.

बिहारशरीफ.

जिले की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुव्यवस्थित होगी. पीएचसी से लेकर एचडब्ल्यूसी तक की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ की जायेगी. इस दिशा में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य योजना तैयार कर इसे मूर्तरूप देने में जुट गया है. सरकार की कार्य योजना के मुताबिक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ का आयोजन प्रत्येक माह की 14 तारीख को किया जायेगा. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी शामिल हैं. ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में आयोजित होगा. इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता संबंधित जिले अथवा निकटतम चिकित्सा महाविद्यालय, जिला, अनुमंडल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किए जायेंगे. सिविल सर्जन डॉ श्यामा राय ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है.

कुल आठ प्रकार के होंगे जांच व उपचार :

सीएस डॉ राय ने बताया कि ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ में आरोग्यम यानी संपूर्ण स्वास्थ्य के मद्देनजर कुल आठ प्रकार के स्वास्थ्य जांच व उपचार किए जायेंगे. इसमें नि:शुल्क दवा से लेकर आरोग्य सभा, योग, टेली कंसलटेशन सेवाएं, आभा-आइडी, मधुमेय स्क्रीनिंग खोज, उच्च रक्तचाप जांच और आरोग्य सेवाएं शामिल हैं. शिविर से संबंधित प्रतिवेदन आयुष्मान भव: पोर्टल पर करना होगा अपलोड. आयुष्मान आरोग्य शिविर पर होने वाले सभी स्वास्थ्य जांच या उपचार से संबंधित प्रतिवेदन उसी दिन आयुष्मान भव: पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी है.

आरोग्य शिविर की सफलता को लेकर किया जायेगा प्रचार-प्रसार :

‘आरोग्य शिविर’ की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराने का भी निर्देश दिया है. ताकि आम जरूरतमंद लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें