बरबीघा ने एस आर क्लब शेखपुरा को 36 रनों से हराया
जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में बरबीघा क्रिकेट क्लब जूनियर ने एस आर क्लब शेखपुरा को 36 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
शेखपुरा. जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में बरबीघा क्रिकेट क्लब जूनियर ने एस आर क्लब शेखपुरा को 36 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरबीघा ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से शुभम ने 62 रन, आदित्य चंद्र ने 63, अंकित कुमार ने 42 एवं अंकित चौधरी ने 32 रन बनाएं. एस आर क्लब शेखपुरा की ओर से पुष्कर ने 51 रन पर तीन विकेट लिए. मैच जीतने के लिए एस आर क्लब को 249 रन बनाने थे. परंतु पूरी टीम 212 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम की ओर से सुधांशु शेखर ने 75 रन,ऋषभ राज ने 47 एवं रोशन सिंह ने 19 रन बनाया. बरबीघा की ओर से सक्षम ने 47 रन पर 2 विकेट, सनी ने 52 रन पर 3 तथा शुभम ने 10 रन पर दो विकेट प्राप्त किया. बरबीघा के शुभम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अंपायरिंग के कार्य मिथिलेश कुमार एवं रुद्र कुमार ने किया. मैच एस के आर कॉलेज बरबीघा के मैदान में खेला गया. इस मौके पर क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष मदनलाल एवं सचिव संजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है