भगवान महावीर का विचार आज भी प्रासंगिक : राज्यपाल

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर नालंदा के कुंडलपुर में महावीर जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो और अहिंसा परमो धर्म को आत्मसात करने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:00 PM

बिहारशरीफ /सिलाव़ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि भगवान महावीर का विचार आज भी प्रासंगिक है. भगवान महावीर का संदेश पूरे मानवता के लिए है और उसे अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर नालंदा के कुंडलपुर में महावीर जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो और अहिंसा परमो धर्म को आत्मसात करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में तनाव का माहौल है. ऐसे में इस तनाव को दूर करने के लिए भगवान महावीर के मंत्र को पूरे विश्व में अपनाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर कुंडलपुर समिति के द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. राज्यपाल ने कुंडलपुर से जुड़े स्मारिका का भी विमोचन किया. इससे पूर्व नंद्यावर्त महल में स्कूली बच्चों के बीच रंगोली, मेंहदी व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के स्कूली बच्चों ने भाग लिया. राज्यपाल के कार्यक्रम व राजकीय महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैदी से जुटा रहा. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,मंत्री कुंडलपुर समिति, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version