29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल का भूमि पूजन व शिलान्यास

प्रखंड के लारनपुर गाँव में गुरुवार को स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने एक करोड़ पचहत्तर लाख की लागत से छः शैय्या के बनने वाले अस्पताल का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया.

इस्लामपुऱ प्रखंड के लारनपुर गाँव में गुरुवार को स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने एक करोड़ पचहत्तर लाख की लागत से छः शैय्या के बनने वाले अस्पताल का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इस अवसर पर एक सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज मैं बहुत ही खुशी महसूस कर रहा हूँ कि मैं अपने क्षेत्र में अपने पूर्व विधायक व अपने पिता के द्वारा कई वर्षों पूर्व दो शैय्या का बने अस्पताल को उत्क्रमित कर छः शैय्या का अस्पताल भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया. प्रखंड का दक्षिणी-पूर्वी सुदूरवर्ती क्षेत्र लारनपुर, जो मेरा गृह पंचायत है, लम्बे समय से विकास से काफी दूर रहा. विधायक रौशन ने कहा कि क्षेत्र के लोगो के आशीर्वाद से मैं इस क्षेत्र के विकास कार्यों धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि विकास की इस कड़ी में मैंने स्कूली छात्रों के लिए जर्जर हो चुके इस क्षेत्र का एकमात्र उच्च विद्यालय के भवन का नवनिर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे करीब दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. सभा संचालन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष युगेश्वर सिंह ने किया | सभा को प्रखंड प्रमुख मीना देवी , जिला परिषद सदस्या ई० अनुराधा देवी, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, पूर्व जिप सदस्य मिथलेश यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक मुनेश्वर यादव, राजद नगर अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, इमरान जमील, राजद नेता रंजीत यादव बीरेन्द्र कुशवाहा, राजनंदन प्रसाद उर्फ बब्लू यादव सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित किया. छः शैय्या के अस्पताल के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें