शेखपुरा. भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच का 8 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. शहर के खांड पर स्थित एक सभागार में इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ टूना जी शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. इसके साथ ही भगवान परशुराम की चित्र पर माल्यार्पण किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए अभी से जुट जाने का निर्देश दिया गया है. बड़े पैमाने पर समाज के लोगों को के साथ अन्य लोगों को भी समाज में जोड़ने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया है. खास तौर पर आगामी 2025 बिहार विधानसभा में पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी, ऐसे में संबंधित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान के साथ अभी से ही उसकी तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया गया है. पूर्व बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कुमार के साथ इस मौके पर अंकित चंद्रयान, मनोज सिंह,अंशु राज, गुंजन भारद्वाज , मनोज राज सिंह, रितेश कुमार, मंटू सिंह, रजनीश कुमार, अमित कुमार, अनुपम सिंह, अभिनंदन सिंह , चुन्नू सिंह , गोलू कुमार अंकित पांडे सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है