Bihar Land Survey: जमीन सर्वे में स्वघोषणा प्रपत्र-2 और सादे कागज पर वंशावली बनाकर जमा करने का निर्देश, जानें जरूरी बातें

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर विशेष जन संवाद कार्यक्रम में रैयतों के द्वारा उठाए गए समस्याओं का बिन्दुबार जानकारी दी गई.

By Radheshyam Kushwaha | October 5, 2024 9:52 PM

Bihar Land Survey: बिहारशरीफ के करायपरसुराय में जमीन सर्वे को लेकर विशेष जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार अध्यक्षता में किया गया. विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संबंधित जन संवाद खेल मदान करायपरसुराय परिसर में किया गया. रैयतों के बीच उपस्थित कई जन प्रतिनिधियों ने जन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सर्वे कार्य में आ रही समस्याओं का जिक्र किया. बंदोबस्त पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता पूजा कुमारी ने सभा को सम्बोधित करते हुए जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए समस्याओं का बिन्दुबार जवाब दिया. उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि सर्वे कार्य के लिये रैयत को कौन सा कागजात शिविर कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है और कौन सा कागजात उपलब्ध कराना आवश्यक नहीं है.

किसी तरह की शिकायत हो तो संबंधित अधिकारी से करें संपर्क

वंशावली, खतियान और वकास्त जमीन एवम कैथेलिपी में लिखे गए केवाला को लेकर विशेष रूप से जन प्रतिनिधियों ने प्रश्न किया. उन्हें बताया गया कि स्वघोषणा प्रपत्र-2) स्वः अभिप्रमाणित सादे कागज पर वंशावली बनाकर जमा करें. वंशावली में बेटी के नाम को भी अंकित करें, इसके लिए कही जाने की जरूरत नहीं है. खतियान यदि है तो सलग्न करें अगर नहीं है तो खतियान संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है. वकास्त जमीन के रैयतीकरण के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता, हिलसा के यहां आवेदन दें. केवाला कैथेलिपि में है तो उसे हिंदी में अनुवाद करवाकर जमा करें. मौके पर डीसीएलआर राजन कुमार, कार्यक्रम नोडल पदाधिकारी मो मोदीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद सीओ मणिकांत कुमार राजस्व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Also Read: Bihar News: पत्नी के अवैध संबंध ने चलवायी युवक पर गोली, सउदी अरब में रची गयी थी हत्या की साजिश

भू सर्वे को लेकर ग्राम सभा का हुआ आयोजन

कटिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के निर्देश के अंतर्गत बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तरी सिमरिया पंचायत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान सर्वे अमीन राहुल कुमार ने सर्वेक्षण कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. भू मालिकों को अपने जमीन से संबंधित दस्तावेजों की छाया प्रति जमा करने का निर्देश दिया गया. ताकि इसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा जमीन का सर्वेक्षण किया जा सके. विवादित जमीनों के लिए प्रपत्र भरने का भी निर्देश दिया गया. पंचायत के मुखिया ज्ञान चंद्र मंडल, सरपंच आजाद अली, उप सरपंच रहमत, सभी वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्य हुसैन अली के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण इस बैठक में उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version