विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है बिहार : जितेंद्रनाथ
राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक शहर के पटेल चौक के समीप एक सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में जिले में चलाए जा रहे पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर कई अहम बिंदुओं पर प्रमुखता से चर्चा की गई.
शेखपुरा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक शहर के पटेल चौक के समीप एक सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में जिले में चलाए जा रहे पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर कई अहम बिंदुओं पर प्रमुखता से चर्चा की गई. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को कई अहम जिम्मेवारियां सौंपी गई .कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने कहा कि पूरे बिहार में चलाए जा रहे अभियान के दौरान समाज के सभी तबके के लोग संगठन का हिस्सा बन रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी .पूछे गए एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारा का जो फार्मूला बनाया गया था, उस फार्मूले की वजह से चुनावी परिणाम में थोड़ी कमी रही थी. उसे विधानसभा चुनाव में ठीक कर लिया जाएगा. वही विपक्ष के द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध के दावे का जवाब देते हुए जितेंद्र नाथ ने कहा कि तेजस्वी जब बिहार की राजनीति में पैदा हुए तो उसके पहले जो अपराध था, उसे भी तेजस्वी को देखना चाहिए.उस समय मुख्यमंत्री आवास में अपराध को लेकर पंचायती होती थी. जितेंद्र नाथ ने साफ़ कहा कि अगर विपक्षी नेताओं में हिम्मत है तो वह यह कह कर दिखाएं की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी अपराधी एवं भ्रष्टाचारियों को संरक्षण नहीं दिया और निरंतर इन मामलों में लगातार कार्रवाईयां हुई है. प्रशांत किशोर के सवाल पर उन्होंने कहा कि इतना बड़ा गप्पी आदमी आज तक हिंदुस्तान की राजनीति में नहीं आया जो यह कह रह रहा है की छठ में बिहार आने वाले लोगों को वापस लौटने नहीं दिया जाएगा. चार राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इन सब जगह पर एनडीए की शानदार जीत होगी .वही कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय प्रभारी सुभाष चंद्रवंशी ने कहा कि सदस्यता अभियान में शेखपुरा ने अब तक करीब 80 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. अभी एक माह का समय बाकी है. ऐसे में 100 प्रतिशत लक्ष्य को जल्दी प्राप्त कर लिया जाएगा. मौके पर पार्टी प्रवक्ता राहुल कुमार ,प्रदेश महासचिव राजेश रंजन उर्फ गुरु मुखिया, विपिन चौरसिया ,जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल, प्रेम कुमार गुप्ता ,प्रमोद यादव, सुनील रजक, विनोद महतो, रामप्रसाद दास, सत्यनारायण चौहान, गौतम साव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है