Bihar News: अब नए रूप में दिखेगा बिहार का यह रेलवे स्टेशन, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस…
Bihar News: बिहार के नालंदा जिला के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन अब नए रूप में दिखेगा. इस स्टेशन को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.
Bihar News: बिहार के नालंदा जिला के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. यह योजना भारतीय रेलवे के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और आधुनिक परिवेश प्रदान करने के उद्देश्य से काम कर रही है. इस योजना के तहत स्टेशन के सतत और दीर्घकालिक विकास पर जोर दिया जा रहा है.
बता दें कि बिहार शरीफ स्टेशन दानापुर डिवीजन में आता है. इसे बख्तियारपुर और फतुहा स्टेशनों के साथ एक श्रेणी में रखा गया है. इस श्रेणी के लिए कुल 6 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है. जो जरूरत के अनुसार बढ़ भी सकता है. इस योजना के तहत स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था, नए भवनों का निर्माण, एस्केलेटर, लिफ्ट की व्यवस्था, फुट ओवरब्रिज का निर्माण, शौचालय और ड्रेनेज सिस्टम का विकास किया जा रहा है.
स्टेशन पर लेगेंगे एस्केलेटर और लिफ्ट
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेशन पर पार्किंग का काम लगभग 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है. टिकट काउंटर और अन्य सुविधाओं के लिए नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है. फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है. प्लेटफॉर्म तक यात्रियों को पहुंचने में कोई समस्या न हो इसके लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे. इसके अलावा, शौचालय का निर्माण कार्य भी लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और ड्रेनेज सिस्टम का काम अंतिम चरण में चल रहा है.
Also Read: बिहार में अब पेपर लेस होंगे रजिस्ट्री कार्यालय, इस प्रक्रिया से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे नो-ड्यूज
2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इसके अंतर्गत स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, दिव्यांगजनों के लिए विशेष इंतजाम, स्थानीय उत्पादों के कियोस्क और पर्यावरण-अनुकूल समाधान लागू किए जाएंगे. बिहार शरीफ स्टेशन पर चल रहे इन विकास कार्यों को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ताकि यात्रियों को एक नई और बेहतर यात्रा का अनुभव मिल सके.