Bihar News: बिहार में पशुओं के बांझपन को दूर करेंगे चिकित्सक, जानें नस्ल सुधार के उपाय

Bihar News: बिहारशरीफ में पशुओं के बांझपन को दूर करने के लिए चिकित्सक शिविर लगाकर पशुपालकों को जानकारी देंगे. इसके साथ ही इलाज और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराएंगे.

By Radheshyam Kushwaha | December 18, 2024 5:05 PM

Bihar News: बिहारशरीफ के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. बिहारशरीफ जिले के सभी प्रखंड में शिविर लगाकर चिकित्सक पशुओं में होने वाले बांझपन के कारण और इसके निवारण के उपाय बताएंगे, इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम पशुओं के बांझपन की बीमारी को ठीक करने के लिए इलाज भी करेंगे. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर पशुपालक धैर्य के साथ इस बीमारी का इलाज कराएंगे तो बांझपन ठीक हो जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी पशु चिकित्सालयों में बांझपन का इलाज व आवश्यक दवा उपलब्ध है. पशुपालक निकट के पशु चिकित्सालयों में जाकर बांझपन के कारण और इसके निवारण के उपायों की जानकारी ले सकते हैं.

तीन चिकित्सक व दो कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे तैनात

बिहारशरीफ जिले के प्रत्येक प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये जाने वाले पशु बांझपन निवारण शिविर में तीन चिकित्सक व दो कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इसके अलावे जिला में कार्यरत मोबाइल वेटरनरी यूनिट को भी इन शिविरों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. शिविर में आये पशुपालकों को बांझपन से बचाव के लिए कई टिप्स भी दिये जाएंगे. शिविर में पशुओं के निशुल्क इलाज और आवश्यक दवा उपलब्ध कराये जायेंगे.

हेल्थ से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

निवारण के उपाय

  • नस्ल सुधार: बांझपन की समस्या को कम करने के लिए नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाए जा सकते हैं.
  • पोषण सुधार: पशुओं को पर्याप्त पोषण प्रदान करने से बांझपन की समस्या कम हो सकती है.
  • बीमारियों का नियंत्रण: बीमारियों का नियंत्रण करने से बांझपन की समस्या कम हो सकती है.
  • हार्मोनल उपचार: हार्मोनल असंतुलन को ठीक करने के लिए हार्मोनल उपचार दिया जा सकता है.
  • कृत्रिम गर्भाधान: कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से बांझपन की समस्या को कम किया जा सकता है.

Also Read: सुलतानगंज में पशु एंबुलेंस से होगा पशुओं का इलाज

Next Article

Exit mobile version