बिहारशरीफ में ED की बड़ी कार्रवाई, वकील समेत 4 ठिकानों पर छापेमारी, जानें क्या है मामला…

बिहारशरीफ में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वकील के घर समेत चार स्थानों पर छापेमारी की है.. इस कार्रवाई में ED को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.

By RajeshKumar Ojha | July 18, 2024 6:02 PM

बिहारशरीफ में ED की कोलकाता टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अंबेर नईसराय, गढ़पर,अस्पताल चौक और बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में छापेमारी की है. यह कार्रवाई क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है. सुबह 7 बजे से यह छापेमारी चल रही है. इसमें ‘फायविन’ नामक गेमिंग एप का इस्तेमाल किया जा रहा था. छापेमारी की बिहारशरीफ नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि एक वकील के घर की जांच हुई है.

जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार यह मामला एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट से यह मामला जुड़ा है. इस कारण इसकी भनक किसी को नहीं लगी. सूत्रों का कहना है कि इस रैकेट में संलिप्त लोगों ने क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से गेमिंग एप से कमाए गए करोड़ों रुपए विदेशों में भेजे गए हैं. कहा जा रहा है कि इस धंधे में चीन के नागरीक भी संलिप्त हैं. इसकी भनक लगने पर ईडी सक्रिय हो गया है.

दरअसल, बिहारशरीफ में शेयर मार्केटिंग के नाम पर युवाओं को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इस धंधे में लगे लोग कई रसूखदार व्यक्तियों को इस ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से मोटी रकम कमाने का प्रलोभन दिया जाता था. क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की डिजिटल मुद्रा है. इसपर किसी भी केंद्रीय बैंक या सरकारी संस्था के नियंत्रण में नहीं होता. यह विकेंद्रीकृत तरीके से चलता है. यानी इसे कोई एक इकाई नियंत्रित नहीं करती. बिटकॉइन और इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है.

Exit mobile version