Loading election data...

2025 में भी बिहार से विपक्षियों का होगा सुपड़ा साफ : श्रवण कुमार

शहर के टाउन हॉल में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2024 उपचुनाव के सेमीफाइनल में जिस प्रकार विपक्षियों का सुपड़ा साफ हुआ है, उसी प्रकार 2025 के फाइनल में भी बिहार में विपक्षी दलों की स्थिति होगी और एनडीए 225 से अधिक सीटें लाकर ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:18 PM
an image

शेखपुरा. शहर के टाउन हॉल में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2024 उपचुनाव के सेमीफाइनल में जिस प्रकार विपक्षियों का सुपड़ा साफ हुआ है, उसी प्रकार 2025 के फाइनल में भी बिहार में विपक्षी दलों की स्थिति होगी और एनडीए 225 से अधिक सीटें लाकर ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी. बिहार की जनता नीतीश और मोदी के कार्यों पर विश्वास करती है .बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. 2005 के पहले का बिहार और आज के बिहार में जमीन आसमान का अंतर है. 2005 के पहले का बिहार नरसंहारों के दौर से गुजरता था और आज का बिहार निरंतर विकास के नए आयामों को लेकर अपनी पहचान रखता है .समाज के हर वर्ग के साथ बिहार कर क्षेत्र विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इससे पहले टाउन हॉल में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे अतिथियों का भव्य स्वागत पार्टी के जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ,बरबीघा विधायक सुदर्शन एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के सबसे बड़ी समाजवादी नेता है जबकि, कुछ समाजवादी कहलाने वाले नेता अब परिवारवादी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय एवं आर्थिक गणना कराई गई, जिसमें 94 लाख परिवार के पास ना तो रोजगार है और ना ही रहने की जमीन है. इन परिवारों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा दो-दो लाख रुपए की राशि दी जा रही है .उन्होंने कहा कि अब यह गणना राष्ट्रीय स्तर पर भी किए जाने की मांग की जाएगी. वहीं इसके अलावा उन्होंने जीविका को लेकर कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.10 लाख 63 हजार जीविका समूह बनाए गए, जिसके तहत एक करोड़ 31 लाख परिवार तक पहुंच कर जीविका के तहत उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. बिहार में 01 लाख 20 हजार शिक्षकों की बहाली एक बार में की गई जो अब तक किसी भी राज्य में नहीं किया जा सका है. हर क्षेत्र में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है.वहीं, परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि नीतीश सरकार में महिलाएं आत्मनिर्भर हुई है और सड़क से सदन तक पहुंची है. पुलिस में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया. जिसके बाद 30 हजार से अधिक महिला पुलिस में बहाली की गई. इसके अलावा सम्मेलन में अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ,पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सुल्तानगंज विधायक ललित कुमार ,पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ,शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने भी अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर आगे बढ़कर बिहार ने पूरे देश और विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है.बिहार के लोग एक बार फिर अपनी गोलबंदी दिखाकर 2025 के चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे. कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद , भगवान कुशवाहा, निवास राय, राहुल कुमार ,प्रोफेसर राजेंद्र यादव, कौशलेंद्र महतो, जयराम सिंह, जयदेव कुमार, सुनील चंद्रवंशी ,प्रमोद चंद्रवंशी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version