BIHARSHARIF NEWS : शराब माफियाओं ने किया पुलिस टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल

biharsharif news : चेरो ओपी क्षेत्र के चेरो गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:20 PM

हरनौत (बिहारशरीफ). चेरो ओपी क्षेत्र के चेरो गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष विकेश कुमार, एसआइ भीम पासवान, सिपाही सुमित कुमार, चालक समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे चेरो गांव में शराब के विरुद्ध पुलिस छापेमारी करने गयी थी, जहां उक्त गांव में स्थित रामाश्रय पासवान के पुराने मकान में कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे. सूचना की पुष्टि करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए छापेमारी दल ने संध्या गश्ती पार्टी और स्थानीय चौकीदार के साथ घटनास्थल की ओर प्रस्थान किया. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही छापेमारी दल रामाश्रय पासवान के पुराने मकान के पास पहुंचा, मकान के एक कमरे में चार व्यक्ति शराब पीते हुए पाये गये. पुलिस टीम को देखते ही वे लोग शराब की बोतल और गिलास फेंककर भागने लगे. पुलिस दल ने चारों व्यक्तियों को पकड़कर उनसे नाम-पता पूछा, तो उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. पुलिस टीम ने उनसे कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने और ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब की जांच कराने के लिए कहा. परंतु चारों व्यक्ति ने जोर-जोर से चिल्लाकर अपने आसपास भीड़ एकत्रित कर ली और जमा भीड़ के साथ मिलकर पुलिस टीम पर ईंट, पत्थर आदि से हमला कर घायल कर दिया. इस हमले में चारों व्यक्तियों ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इस हमले में एक पुलिसकर्मी का सिर भी फट गया. इसी दौरान पुलिस दल ने वरीय पदाधिकारी को अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता के लिए सूचित किया. घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गये. वहीं घायल पुलिसकर्मियों को रेफरल अस्पताल कल्याण बिगहा में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ-टू संजय कुमार जायसवाल समेत अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने स्थानीय चौकीदार और ग्रामीणों की मदद से हमलावरों की पहचान की. ओपी अध्यक्ष विकेश ने बताया कि 27 नामजद और 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी और पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में तीन नामजद व्यक्तियों (स्व रामाधीन पासवान के पुत्र सूर्योधन पासवान, अनिल पासवान के पुत्र सागर कुमार उर्फ अविनाश कुमार एवं सूर्योधन पासवान के पुत्र चंद्रमणी कुमार) को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version