biharsharif news : नहर में गिरी मां को बचाने के लिए कूद पड़ा बेटा, डूबने से दोनों की गयी जान
biharsharif news सिलाव थाने के केशरी विगहा गांव की दिव्यांग सविता देवी बेटे को लेकर सोमवार की शाम खेत में निकौनी करने गयी थी, जहां पैर फिसलने से नहर के गहरे पानी चली गयी. उसे निकालने के लिए बेटा भी कूद गया, जिससे दोनों की मौत हो गयी.
सिलाव (बिहारशरीफ). नहर में डूबने से मां और बेटे की मौत हो गयी. इससे परिजनों में कोहराम मचा है. बताया गया कि सिलाव थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम केशरी विगहा गांव निवासी 35 वर्षीया सविता देवी जो दिव्यांग है अपने 12 वर्षीय बेटे को लेकर घेरावा खंधे में अपने खेत में निकौनी करने गयी थी. इस दौरान पैर फिसल गया और वह नहर के गहरे पानी चली गयी. उसे निकालने के लिए 12 वर्षीय बेटा सौरव भी पानी में कूद गया, जिससे मां-बेटे दोनों की मौत हो गयी. सोमवार की रात जब मां-बेटे घर नहीं लौटे, तो लोग खोजने के लिए निकले, तो देखा कि घेरावा खंधे के नहर में मां-बेटे की लाश पड़ी है. जैसे ही सूचना मिली, लोग नहर की ओर दौड़ पड़े. केशरी विगहा छबिलापुर थाना क्षेत्र में है, मगर जहां शव मिले हैं वह सिलाव और छबिलापुर थाने का बॉर्डर पड़ता है. इसलिए घटनास्थल पर छबिलापुर थानाध्यक्ष और सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान खां एवं राजगीर अंचलाधिकारी और सिलाव अंचलाधिकारी पहुंच कर निर्णय किया. इस संबंध में सिलाव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मृत सविता देवी दिव्यांग थी और उसके पति कमलेश यादव भी दिव्यांग हैं. उसे एक बेटा व एक बेटी है. पत्नी और बेटे की मौत की खबर सुनकर वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. उनके मुंह से आवाज नहीं निकल रही है. गांव के लोगों ने बताया कि उनके घर में एक बेटी और दिव्यांग पिता रह गये हैं. इस संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान ने बताया कि पानी में डूबने से मां और बेटे की मौत हो गयी है. इस संबंध में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है