biharsharif news : खेत की घेराबंदी के लिए लगाये गये बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत

biharsharif news : नूरसराय थाना क्षेत्र के बुधौल गांव के खंधा में खेत की चारों तरफ लगाये गये बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान हड़ौल गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र मौली कुमार (25 वर्ष) और बुधौल गांव निवासी स्व. बसंत साव के पुत्र गौतम साव (23 वर्ष) के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:56 PM
an image

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के बुधौल गांव के खंधा में खेत की चारों तरफ लगाये गये बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान हड़ौल गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र मौली कुमार (25 वर्ष) और बुधौल गांव निवासी स्व. बसंत साव के पुत्र गौतम साव (23 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त सोमवार की शाम गांव के खंधा में शौच के लिए गये थे. जब देर रात तक दोनों वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने इनकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान मकई के खेत में दोनों गिरे हुए मिले. परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गयी. परिजन खेत मालिक को घटना के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं. उनका आरोप है कि जमीन मालिक ने खेत की चारों तरफ बिजली के नंगे तार बिछाया हुआ है, लेकिन इसकी सूचना ग्रामीणों को नहीं दी गयी थी. इसी तार की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गयी. वहीं, खेत मालिक ने बताया कि जंगली सूअर व जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर तार लगाया गया था, जिसमें रात में करेंट आने से यह हादसा हुआ. नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version