बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी को मिला 56.81 करोड़ की सहायक अनुदान राशि

स्मार्ट सिटी मिशनी योजना के अंतर्गत बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 56.8125 करोड़ की सहायक अनुदान राशि मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:26 PM

बिहारशरीफ. स्मार्ट सिटी मिशनी योजना के अंतर्गत बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 56.8125 करोड़ की सहायक अनुदान राशि मिली है. बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 28 जून 2017 को शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत बिहारशरीफ शहर का चयन किया गया है. इसका उददेश्य बिहारशरीफ शहर का आर्थिक विकास करना, बेहतर स्थानीय क्षेत्र विकास और प्रौद्योगिकी का उपयोग करके विशेषतौर से प्रौद्योगिकी, जो स्मार्ट परिणामों का मांग प्रशस्त करती है. जिससे बिहारशरीफ शहर के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है. स्मार्ट सिटी मिशन योजनान्तर्गत भारत व बिहार सरकार के ओर से 27 मई 2024 को कुल 56.8125 करोड़ रुपये को सहायक अनुदान के रूप में वित्तीय वर्ष 2024-25 में निकासी की स्वीकृति प्रदान की जाती है. इसमें केंद्र व राज्य सरकार के अनुपातिक राज्यांश की कुल राशि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version