बिहारशरीफ. राष्ट्रीय राजमार्ग 82 के बिहारशरीफ -राजगीर सड़क में टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की रात्रि को एक बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया .जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. दीपनगर थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-राजगीर मुख्य पथ में टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की रात्रि को एक बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. बाइक पर सवार दोनों युवक आपस में साढ़ू थे. बाइक के टकरा जाने से एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा जख्मी हो गए. मृतक बरबीघा थाना क्षेत्र के नजरपुर गांव निवासी जगदीश रविदास के के 35 वर्षीय पुत्र राजेश रविदास है, जबकि जख्मी युवक मोकामा गांव निवासी संजय कुमार है .दोनों रिश्ते में साढू हैं .दोनों युवक अपने ससुराल दीपनगर बाजार ससुर के श्राद्धक्रर्म में शामिल होने के लिए आए थे .परिजन ने बताया कि संजय कुमार और राजेश रविदास दोनों कोई सामान लाने के लिए दीपनगर बाजार गए थे .जहां से वापस आने के क्रम में एक ट्रक ने चकमा दे दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए .सूचना मिलने के बाद दीपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां से दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में राजेश रविदास की मौत हो गई. जबकि जख्मी संजय कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.मृतक राजेश रविदास राजमिस्त्री का काम करता था. दीपनगर थाना अध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया .उन्होंने बताया कि इलाज के क्रम में ही एक युवक की मौत हो गई है .थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.परिजणों द्वारा आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है