बाइक सवार को अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट
बिहार थाना क्षेत्र के खंदक पर स्थित देवी स्थान के समीप बाइक सवार एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया एवं 60 हज़ार नकद व सोने का चैन छीनकर फरार हो गया.
बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के खंदक पर स्थित देवी स्थान के समीप बाइक सवार एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया एवं 60 हज़ार नकद व सोने का चैन छीनकर फरार हो गया. पीड़ित बिहार थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ला निवासी मानिकचंद का पुत्र सुधीर कुमार है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह खैनी का बिजनेस करता है और पार्टी को पैसे देने के लिए जा रहा था. उसी दौरान खंदकपर स्थित देवी स्थान के निकट अज्ञात बदमाशों द्वारा बाइक में धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट कर जेब में रखे 60 हज़ार नगद व सोने का चैन छीन कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा 112 को सूचना दिया गया. 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसका का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है