ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो जख्मी

नालंदा थाना क्षेत्र के नालन्दा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 9:28 PM

सिलाव़ नालंदा थाना क्षेत्र के नालन्दा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के बड़ाकर गांव के निवासी धन्नु शर्मा का पुत्र पंकज कुमार (22) बर्ष है. परिजनों ने बताया कि पंकज अपने दोस्त रितिक कुमार और बख्सु गांव के राधे श्याम के साथ किसी काम के लिए निकला था. नालन्दा मोड़ के पास गैस लोड ट्रक में पिछे से टक्कर मार दिया, जिससे पंकज कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकी दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों का इलाज बिहार शरीफ में कराया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. नालन्दा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को देखा जा रहा है. ट्रक के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version