शेखपुरा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा बिहार एवं पूर्वांचल के भाइयों को फर्जी बताने वाले अपमानित बयान को लेकर चांदनी चौक पर पुतला दहन किया गया.इस बाबत पर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास सिंह त्यागी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा नटवरलाल बताया. इस बाबत आगे भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री शैलेश बिंद ने बताया कि दिल्ली में रह रहे 40 लाख पूर्वांचली भाइयों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इस बात की जितना निंदा किया जाए उतना ही काम है.वहीं, भाजपा शेखपुरा प्रवक्ता ई. सचिन सौरभ ने बताया कि आम आदमी पार्टी एक और बिहारी भाइयों को फर्जी बताती है, वहीं दूसरी और घूसपैठियों को अपनाती है. यही, दोहरा चरित्र अरविंद केजरीवाल का है अरविंद केजरीवाल को तत्काल बिहार एवं पूर्वांचल भाइयों से माफी मांगनी चाहिए. इस मौके पर महामंत्री डॉक्टर मणिकांत कुमार ,उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ,नगर मंडल अध्यक्ष रंजन चौहान, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजन कुमार लहरी, राहुल अकेला, नरेश चंद्रवंशी ,निरंजन जी एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है