गांवों में किया गया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

कतरीसराय (नालंदा) : कोरोना वायरस जैसे भयंकर महामारी से बचाव को लेकर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित दरवेशपुरा पंचायत के मुखिया नवेंदु झा के नेतृत्व में पंचायत के सभी वार्डों में वार्ड सदस्य के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव किया गया. सैकड़ों लोगों के बीच साबुन का वितरण किया गया. मुखिया श्री झा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 3:53 AM

कतरीसराय (नालंदा) : कोरोना वायरस जैसे भयंकर महामारी से बचाव को लेकर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित दरवेशपुरा पंचायत के मुखिया नवेंदु झा के नेतृत्व में पंचायत के सभी वार्डों में वार्ड सदस्य के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव किया गया. सैकड़ों लोगों के बीच साबुन का वितरण किया गया. मुखिया श्री झा ने लोगों से हर घंटे साबुन से हाथ धोने की बात कही. लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरे बिहार में लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में भीड़ से बचें तथा घरों में ही रहें. घर में भी एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना जैसे भयानक बीमारी से बचा जा सकता है. वहीं दूसरे राज्यों से आये लोगों के बारे में अविलंब प्रशासन एवं स्वास्थ्य केंद्र को जानकारी देने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version