निगम बोर्ड की बैठक में 20 करोड़ रुपये से विकास योजनाओं का चयन

बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. इसमें 20 करोड़ रुपये से विकास योजनाओं पर सहमति प्रदान की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:57 PM
an image

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. इसमें 20 करोड़ रुपये से विकास योजनाओं पर सहमति प्रदान की गई. नगर निगम बोर्ड की बैठक मेयर अनीता देवी की अध्यक्षता में उपमेयर आईशा शाहीन और नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा की मौजूदगी में हुई. यह बैठक पिछली बैठक की अनुपूरक थी, जिसका एकमात्र एजेंडा 20 करोड़ रुपये से विकास योजनाओं का चयन करना था. सभी सदस्यों ने इस पर सहमति प्रदान कर दी. इस राशि में से तीन करोड़ से बड़ी योजनाएं ली जाएंगी, जबकि हर वार्ड पार्षद को 33-33 लाख रुपये से नाली-गली का काम करवाने पर सहमति बनी. बड़ी योजनाओं में इमादपुर और महलपर मोहल्लों में बड़े नालों के निर्माण की सहमति प्रदान की गई. मेयर अनीता देवी ने कहा कि शहर में विकास कार्य करवाना ही उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी का साथ जरूरी है. पिछली बैठक में वार्ड पार्षदों ने अपने हिस्से की योजनाएं पारित करा ली थीं, लेकिन मेयर और उपमेयर की योजनाओं पर रोक लगा दी गई थी. इसके कारण मेयर ने प्रोसीडिंग पर हस्ताक्षर से साफ इंकार कर दिया, जिससे मेयर-उपमेयर और सदस्यों के बीच तनातनी के हालात बन गए थे. आखिरकार, ग्यारहवें दिन दोबारा बैठक कर उसी 20 करोड़ से विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्णय लिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version