Loading election data...

मेंहुस कॉलेज की छत पर मिली लाश के मामले का हुआ खुलासा

जिले के मेंहुस गांव स्थित सुंदर सिंह कॉलेज के छत के ऊपर से बरामद सड़ी -गली लाश के मामले उद्भेदन पुलिस ने करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:30 PM
an image

शेखपुरा. जिले के मेंहुस गांव स्थित सुंदर सिंह कॉलेज के छत के ऊपर से बरामद सड़ी -गली लाश के मामले उद्भेदन पुलिस ने करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है. सड़ी –गली अवस्था में मिली लाश की पहचान मेंहुस गांव के लापता युवक धीरज कुमार के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मेहूस गांव निवासी स्व नवीन सिंह का किशोर पुत्र गुडु कुमार उर्फ विनीत कुमार तथा मेंहूस गांव निवासी कारू राम का भांजा विकास कुमार है. गिरफ्तार विकास कुमार निकटवर्ती लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मतासी गांव निवासी शंकर राम का पुत्र बताया गया है. जो अपने ननिहाल मेहूस में नाना नरेश राम के पास रहता है. छापामारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने किया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गुड्डू कुमार को बगल के कुरौनी गांव स्थित अपनी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया. वह गिरफ्तारी के डर से बहन के घर जाकर छुप कर रह रहा था. जबकि विकास को मामा के घर से ही धर दबोचा गया. गिरफ्तार दोनों युवक मृतक के दोस्त थे. दोनों गिरफ्तार दोस्तों ने ह्त्या की घटना को स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के क्रम मे बताया कि तीनों मादक पदार्थों में सुलेशन, बोनोफिक्स, चरस आदि का नियमित सेवन करते थे. घटना के दिन पहली जून की देर शाम तीनों कॉलेज की ऊपरी मंजिल के छत पर बैठकर मादक पदार्थों का एक साथ सेवन कर रहे थे. उसी दौरान तीनो के बीच उत्पन्न विवाद के दौरान बगल में रखे ईट उठाकर धीरज के ऊपर वार कर दिया. ईट से वार किए जाने के बाद उसकी मौत वहीं हो गई. दोनो दोस्तों ने उसके शव को पास में रखे ईट से उसकी लाश को ढक कर फरार हो गए. उसी दिन से गायब धीरज कुमार के पिता अवधेश राम ने दो दिनों बाद अपने पुत्र के गुम होने की शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत दर्ज कराए जाने के उपरांत 7 जून को युवक की सड़ी -गली लाश कॉलेज के छत के ऊपर से बरामद की गई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की अब तक की जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि युवक की हत्या मादक पदार्थ सेवन के दौरान साथियों के द्वारा की गयी है. गिरफ्तार दोनों दोस्तों को पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version