खलिहान में पुआल के ढेर के पास मिला छह साल के बच्चे का शव, हत्या का आरोप

नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में रविवार की शाम से लापता छह साल के बच्चे की सोमवार की दोपहर खलिहान में पुआल के ढेर के पास शव मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:28 PM
an image

बिहारशरीफ.

नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में रविवार की शाम से लापता छह साल के बच्चे की सोमवार की दोपहर खलिहान में पुआल के ढेर के पास शव मिली है. मृतक सोनू पासवान के छह वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार था. बच्चे के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि दिव्यांशु कल शाम घर के पास ही खेल रहा था. इसके बाद अचानक वह लापता हो गया. सोमवार को बंद पड़े टावर के पास नेवारी के ढेर के पास खोजबीन के दौरान ग्रामीणों की नजर बच्चे के शव पर पड़ी. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. मासूम के परिजन ने कहा कि उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया गया था. हमलोग कल से ही उसे खोज रहे थे. सरसों के खेत में पहले उसकी हत्या की गयी है. शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान भी हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल, सर्किल इंस्पेक्टर व नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार दल-बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये.

छह दिन पहले नानी के घर से आया था :

दिव्यांशु दो भाई और एक बहन है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. छह दिन पहले ही दिव्यांशु अपने ननिहाल से घर आया था. फिलहाल हत्या किन कारणों से की गयी है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

बच्चा लापता था़ घर के पास ही शव मिला है. आसपास के सीसीटीवी को देखा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही सारी चीजें क्लियर हो पायेंगी. फिलहाल डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम जांच कर रही है.

भरत सोनी, एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version