खनकापर मोहल्ले से बंद कमरे से मिला अधेड़ का शव
लहेरी थाना क्षेत्र के खनकापर मोहल्ला के एक किराये के मकान से गुरुवार को करीब 50 वर्षीय अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है.
बिहारशरीफ. लहेरी थाना क्षेत्र के खनकापर मोहल्ला के एक किराये के मकान से गुरुवार को करीब 50 वर्षीय अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का पहचान शहर के पोखरापर निवासी मो. असरफ के रूप में हुआ है. घटना स्थल पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग अकेल किराये के मकान में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करता था. दो साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गयी थी. तब से वह अकेले रह रहा था. दो दिन से बुजुर्ग का कमरा नहीं खुला तो आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कमरा अंदर से बंद था. लहेरी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस किसी प्रकार दरवाजा खुलवाकर देखा तो अन्य बुजुर्ग का शव था. मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसके गिरने से उसके सिर में चोट लगा है और अंदर से दरवाजा बंद होने से उसकी प्राथमिक उपचार नहीं हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही मृतक के पुत्र-पुत्री को सूचना दिया गया है, जो पोखरापर मोहल्ला में रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है