रहुई से युवक का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या का आरोप

स्थानीय थाना क्षेत्र के मई फरीदा गांव के पास मथुरापुर बंगाली खंधा में एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ. जिससे आसपास के गांवों के लोगो की भीड़ देखने के लिए जुट गयी .

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:27 PM

रहुई: स्थानीय थाना क्षेत्र के मई फरीदा गांव के पास मथुरापुर बंगाली खंधा में एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ. जिससे आसपास के गांवों के लोगो की भीड़ देखने के लिए जुट गयी .सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी,जहां ग्रामीणों के द्वारा ही शव की पहचान की गई. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी तानिकान यादव के 22 वर्षीय पुत्र लल्लू यादव के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि लल्लू यादव को पीट -पीट कर हत्या की गई है .उन्होंने बताया कि लल्लू यादव का ससुराल मई गांव में है और वह करीब 2 महीने से ससुराल में ही रह रहे थे. गुरूवार को वह कहीं बाहर गया था और शाम में वापस ससुराल आने के लिए चले . लेकिन घर नहीं पहुंचे. शुक्रवार की सुबह में ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो आस -पास के गांव के लोगों की भीड़ लग गई . तब ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी रहुई थाने की पुलिस को दी. जहां घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने जांच की. हत्या के कारणों को पता लगाने में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि शव को बरामद किया गया है.किस वजह से हत्या की गयी है, यह जांच का विषय है .उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पाएगा.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लल्लू यादव की शादी वर्ष 2020 में मई गांव के परमेश्वर यादव की पुत्री के साथ हुई थी.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version