बिहारशरीफ. मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव के तालाब में गुरूवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सरबहदी गांव निवासी स्व. कमलेश प्रसाद के करीब छत्तीस वर्षीय पुत्र मिथलेश प्रसाद के रूप में की गयी है. परिजनों द्वारा हत्या कर तालाब में फेंके जाने की बात कही है. मृतक के भाई का कहना है कि बुधवार की दोपहर राकेश यादव उसे घर से बुलाकर ले गया था और मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है. जब वह देर शाम नहीं पहुंचे तो उनकी इधर उधर खोजबीन की जा रही थी और इसके बाद गुरूवार की सुबह उनका शव गांव के तालाब से मिला. मानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है