कुएं से युवक का शव बरामद, हत्या का आरोप
शनिवार की अहले सुबह एकंगरसराय पुलिस ने अमनार खास गांव के पाकुड़ खंधा स्थित एक पानी भरे कुआं से एक पैंतीस वर्षीय युवक का शव मिला है.
एकंगरसराय. शनिवार की अहले सुबह एकंगरसराय पुलिस ने अमनार खास गांव के पाकुड़ खंधा स्थित एक पानी भरे कुआं से एक पैंतीस वर्षीय युवक का शव मिला है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एकंगरसराय इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर स्थित अमनार खास गांव के समीप सड़क पर रखकर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव की पहचान अमनार खास गांव निवासी रामलखन प्रसाद बिंद के पुत्र राजेश रौशन के रूप में की गई है. परिजनों का कहना है, कि राजेश रौशन को बदमाशों द्वारा पीटपीट कर हत्या कर उसके शव को कुआं में डाल दिया गया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नही दिया गया है. आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी शोभा देवी ने शुक्रवार को अपने पति के लापता होने की शिकायत करते हुए आवेदन दी थी. ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि राजेश रौशन एकंगरसराय के एक निजी अस्पताल में कम्पाउंडर का कार्य करते थे. गुरुवार की संध्या गांव में ही लोगों ने राजेश रौशन को देखा था. इधर उधर खोजबीन किया गया. लेकिन उसका आता-पता नहीं चल सका जिसके बाद शनिवार की सुबह शव कुआं से बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है