बिहारशरीफ: सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के मकई के खेत से सोमवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. सोहसराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. युवक के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं, जिसे लेकर परिजनों ने युवक की पीट; पीट कर हत्या कर शव को इस खेत में फेंकने का अंदेशा जताया है .मृतक युवक सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगारहॉट पहाड़तल्ली इलाके के स्वर्गीय राजेश पासवान उर्फ खोदिया के 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार है. मृत युवक दिल्ली में रहकर फेरी का काम करता था . परिजनों ने बताया कि युवक तीन दिन पहले दिल्ली से घर आया था .इसके बाद शाम को किसी लड़के का फोन आया. फोन आने के बाद घर से निकला .जब रात्रि को घर नहीं पहुंचा तो आसपास और परिजनों के यहां खोजबीन की. कहीं अता- पता नहीं चला. मृतक की मां ने सोहसराय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई थी. इस बीच सोमवार की सुबह युवक का शव बरामद होने की सूचना मिली, इसके बाद सदर अस्पताल बिहारशरीफ जाकर देखें. मृत युवक भाई में अकेला था. सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की एक युवक का शव मकई के खेत में पड़ा हुआ है .उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर गई और शव बरामद कर लिया .थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक के परिजन हत्या की बात बता रहे हैं. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि परिजन की तरफ से आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी .
Advertisement
सलेमपुर गांव से युवक का शव बरामद
सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के मकई के खेत से सोमवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement