कचड़ा ढोने वाले वाहन से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
ओपी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. नदी में मिली महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए शव वाहन या अन्य किसी गाड़ी से न लाकर कचड़ा उठाने वाले वाहन से सदर अस्पताल लाया गया.
पावापुरी ओपी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. नदी में मिली महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए शव वाहन या अन्य किसी गाड़ी से न लाकर कचड़ा उठाने वाले वाहन से सदर अस्पताल लाया गया. थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि विशुनपुर गांव के सकरी नदी किनारे झाड़ी में फसे महिला का शव होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई थी. सूचना पर गांव पहुंचकर शव को नदी से निकाल कर आसपास के लोगों से पहचान की कोशिश की गई मगर किसी ने शव की पहचान नहीं की. शव करीब चार-पांच दिन पहले का है नदी में बह कर यहां आकर किनारे पर लग गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. कचरा ढोने वाले वाहन से शव ले जाने के मामले में कहा कि जिस पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजा गया था उनकी लापरवाही के कारण शव को नगर परिषद के कचरा से ले जाया गया. संबंधित कर्मी से पूछताछ के बाद इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई है. शव को कचरा वाहन से ले जाना लापरवाही ही नही बल्कि मानवता को शर्मसार करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है