तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर में लगा पुस्तक मेला

तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:40 PM
an image

बिहारशरीफ. तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. आचार्य श्री चन्दना श्री जी के आशीर्वाद से मेला का विधिवत उद्घाटन साध्वी श्री साधना जी महाराज के द्वारा किया गया. साध्वी श्री साधना जी महाराज ने पुस्तक मेला के महत्व को देखते हुए कहा कि किताबें हर छात्र के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, उन्हें कल्पना की दुनिया से परिचित कराती हैं, बाहरी दुनिया का ज्ञान प्रदान करती हैं. विद्यालय के प्राचार्य ने पुस्तक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किताबें हमें समृद्ध बनाती हैं और अकल्पनीय ज्ञान प्रदान करती हैं. इस उद्घाटन समारोह में विद्यालय प्राचार्य डॉ. कौशल किशोर कौशिक , नालंदा सहोदिया क्लस्टर के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद , वीरायतन बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित कुमार त्रिवेदी एवं विद्यालय शिक्षक मौजूद थे. अभिभावक और बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अच्छी पुस्तकों का चयन करते हुए ज्ञानवर्धन और नई जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version