बालक की तालाब में डूबने से मौत
जिले के बेन थाना क्षेत्र के अरावा पंचायत के बेलदारीपर गांव स्थित घर से निकले एक बालक की तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी.
बिहारशरीफ. जिले के बेन थाना क्षेत्र के अरावा पंचायत के बेलदारीपर गांव स्थित घर से निकले एक बालक की तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेलदारी पर गांव निवासी अमरेंद्र पासवान के करीब दस वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि विशाल रविवार की दोपहर बारह बजे बेलदारीपर गांव स्थित घर से घूमने के लिये निकला था. जब वह संध्या में वापस घर नहीं लौटा तो हमलोगों ने उसकी इधर उधर और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करनी शुरू कर दी. इसी दौरान मालूम हुआ कि एक बालक का शव बेलदारीपर गांव के तालाब में मिला है. सूचना के उपरांत वहां पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. इधर, बेन थानाध्यक्ष राजू रंजन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है