उत्तरनावां गांव में संदिग्ध अवस्था में बालक की मौत

रहुई थाना क्षेत्र के उत्तरनावां गांव में एक बालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तरनावां गांव निवासी बब्लू राम के 12 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:24 PM

रहुई(नालंदा): रहुई थाना क्षेत्र के उत्तरनावां गांव में एक बालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तरनावां गांव निवासी बब्लू राम के 12 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि रजनीश घर में अचेत अवस्था में गिरा था. जब घर वालों की नजर रजनीश पर पड़ी तो वहां पहुंचकर रजनीश को उठाया . लेकिन वह अचेत अवस्था में रहने के कारण नहीं उठा. परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ ले गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जब इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई. सभी लोग सदमे में है और रो रो कर बुरा हाल हो गया है. उत्तरनावां पंचायत के मुखिया सरयुग प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बालक की किस वजह से मौत हुई है इसकी जानकारी किसी को नहीं है. फिलहाल पता किया जा रहा है की बालक की किस वजह से मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version