वार्ड पार्षदों ने हंगामे के बीच शेखपुरा नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक का किया बहिष्कार

शेखपुरा नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में बुलाई गई सामान्य बोर्ड की बैठक का वार्ड पार्षदों के भारी हो हंगामे के बीच बहिष्कार कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:04 PM

शेखपुरा.

शेखपुरा नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में बुलाई गई सामान्य बोर्ड की बैठक का वार्ड पार्षदों के भारी हो हंगामे के बीच बहिष्कार कर दिया. जिसके कारण सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं हो सकी. मुख्य पार्षद और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी घंटों वार्ड पार्षदों का इंतजार करते रहे. लेकिन 33 वार्ड पार्षदों में मात्र सात ही उपस्थित हुए. जिसके कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया. वार्ड पार्षद मुख्य वार्ड पार्षद पर मनमानी करने और अनियमितता बरतने का आरोप लगा रहे थे. वार्ड पार्षदों ने शहरी क्षेत्र में मनमाने तरीके से मकानों के टैक्स में वृद्धि किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसके आड़ में अवैध वसूली का आरोप लगाया. इसके साथ ही वार्ड पार्षदों ने पेयजल संकट का समाधान नहीं करने, नगर परिषद क्षेत्र में लगाने के लिए 15 सौ लाइट आने की बात कही और कहा कि किस वार्ड में कितना लाइट लगा इसकी कोई जानकारी नगर परिषद के लेखा जोखा में नहीं है. नाराज वार्ड पार्षद उपसभापति सोनी देवी की अध्यक्षता में सामने बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग कर रहे थे. इधर, नगर परिषद की स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक भी आज दो बजे से की जानी थी. लेकिन वार्ड पार्षदों के इस हो हंगामे पर सशक्त कमेटी की बैठक भी टल गयी. हंगामा में शामिल वार्ड पार्षदों में अंजना देवी, उमा कुमारी, नगीना देवी, सरिता देवी, सकीना रुखसार, सोनी खातून, सुनैना देवी, गुलशन फिरदौस अंसारी, मुरारी प्रसाद सहित अन्य शामिल थे. सभी वार्ड पार्षदों ने सशक्त कमेटी और सामान्य कमेटी की बैठक उपसभापति की अध्यक्षता में किए जाने की मांग नहीं माने जाने पर एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री आवास के समीप धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कही. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यह बैठक टल गयी है. जल्द ही बैठक बुलाई जायेगी.

भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक : अरियरी.

भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक ससबहना बाजार के एक निजी सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव कमलेश मानव ने किया. इस अवसर पर राजेश कुमार राय, शिवनंदन यादव, ब्रह्मदेव यादव, तेतरी देवी, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अनीता चौहान, गौरी देवी, शर्मिला देवी, मंगल चौहान, प्यारे ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी सदस्य ने बैठक में भाग लिया. इस अवसर पर मानव ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गयी. बैठक में ये बात उभर कर आयी कि चुनाव प्रचार कार्य में गठबंधन की पार्टियों को जितना ज़ोर लगना चाहिए था नहीं लगा पायी. प्रचार सामग्री भी काम लायक उपलब्ध नहीं हो पाया था. जनता इंडिया महागठबंधन के साथ थी. बैठक में जनता को महागठबंधन को अपना बहुमूल्य मत देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि बैठक में माले के जनसंगठनों को मजबूत करने का फैसला लिया गया है. अरियरी प्रखंड की जनता की समस्याओं पर आगे बढ़कर सहयोग करने का फैसला किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version