बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा-3 आज से
बीफीएससी की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा-3 का आयोजन जिले में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.
बिहारशरीफ. बीफीएससी की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा-3 का आयोजन जिले में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दिन एक ही पाली में की जाएगी. प्रथम दिन की परीक्षा के लिए जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केदो पर लगभग 11856 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार गुरुवार को परीक्षा को लेकर स्थानीय हरदेव भवन में परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा केंद्रधीक्षकों के साथ ब्रीफिंग की गई. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार, नोडल पदाधिकारी रंजीत कुमार तथा परीक्षा के कोऑर्डिनेटर मो सफीक आदि के द्वारा सभी अधिकारियों तथा कर्मियों को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने का सख्त निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मध्य विद्यालयों के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत तथा उर्दू विषय के शिक्षकों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:30 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी .उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 10:00 बजे से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व तक ही अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कर सकेंगे. सभी परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी ली जाएगी. अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड तथा लेखन सामग्री के अलावे कोई अन्य वस्तु परीक्षा भवन में नहीं ले जा सकेंगे. परीक्षा में किताब, कॉपियां, चीट- पुर्जे, मोबाइल, कैलकुलेटर, घड़ी अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा. इसी प्रकार परीक्षा समाप्त हुए बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त:-
परीक्षा को लेकर जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसी प्रकार परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी तथा वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के मामले में छात्रों के साथ-साथ वीक्षकों तथा केन्द्राधीक्षकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है