इसलामपुर. थाना क्षेत्र के बलवापर गांव मे गुरूवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक सुनसान घर का ताला तोड़कर इक्कीस हजार नौ सौ रुपये नकद सहित हजारों रूपये का सामान चुरा लिया. घटना के संबंध में बलवापर गांव निवासी पीड़ित गृहस्वामी महिला नीलम देवी जो की जीविका में सीएम पद पर कार्यरत है. भुक्तभोगी महिला ने बतलाई कि हम अपने घर मे ताला लगाकर अपने देवर मोहन कुमार के घर पर गई हुई थी. शुक्रवार की सुबह जब हम अपने घर पर पहुंची तो ,देखा कि घर का में गेट का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर हमारे होश उड़ गए। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और कमरे में रखा बक्सा का ताला भी टूटा हुआ है और उसे बक्से में रखें इक्कीस हजार नौ सौ रूपया सहित घर मे रखे एलइडी टीवी , सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, कपड़ा एवं अन्य आवश्यक कागजात को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. घटना के संबंध में पीड़ित महिला नीलम देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ इसलामपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया है़ पुलिस लिखित आवेदन मिलने के बाद घटना की छानबीन करने में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है