11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों की हुई ब्रीफिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव की मतगणना के अवसर पर मतगणना के दिन मंगलवार को नालंदा कॉलेज में अवस्थित मतगणना केंद्र के साथ-साथ बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों में विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को नगर भवन में ब्रीफिंग की.

बिहारशरीफ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव की मतगणना के अवसर पर मतगणना के दिन मंगलवार को नालंदा कॉलेज में अवस्थित मतगणना केंद्र के साथ-साथ बिहारशरीफ शहरी क्षेत्रों में विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को नगर भवन में ब्रीफिंग की. नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत नालंदा कॉलेज परिसर में अवस्थित मतगणना केंद्र में मंगलवार 4 जून 2024 की 8:00 बजे पूर्वाह्न से मतगणना कार्य प्रारंभ होगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मंगलवार 4 जून को पूर्वाह्न 5:00 बजे से अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पूरी तरह से फ्रीस्किंग के पश्चात ही मतगणना केंद्र के अंदर अभिकर्ताओं को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वाहन, मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट की दृष्टिकोण से नालंदा कॉलेजिएट, सोगरा हाई स्कूल एवं श्रम कल्याण मैदान में वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित की गई है.

मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, हथियार, ज्वलन पदार्थ , खैनी ,तंबाकू आदि लेकर अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. शहर में विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था संधारण के लिए चिन्हित ड्रॉप गेट स्थलों दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है. इस अवसर पर नगर आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक सहित संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें