शहर में नाले के टूटे ढक्कन से बढ़ी राहगीरों की परेशानी

शहर में जहां-तहां नाले के टूटे ढक्कन से राहगीरों की परेशानी बढ़ रही है. सड़क के बीचोबीच नाले बनाये गये हैं, जिसके ढक्कन जहां-तहां टूटे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:46 PM
an image

बिहारशरीफ.शहर में जहां-तहां नाले के टूटे ढक्कन से राहगीरों की परेशानी बढ़ रही है. सड़क के बीचोबीच नाले बनाये गये हैं, जिसके ढक्कन जहां-तहां टूटे हैं. खासकर नये और घने आबादी वाले क्षेत्रों में नाले के ढक्कन जल्द टूट रहे हैं. रामचंद्रपुर के अधिकांश क्षेत्रों में नाला-नाली-गली के ढक्कन टूटे हैं. मंगलास्थान, बस स्टैंड के पीछे, नालंदा कॉलोनी, न्यू पटेल नगर जैसे मोहल्लों में नाले के ढक्कन टूटे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी माल वाहन आने-जाने वाले क्षेत्रों में नाला-नाली के ढक्कन जल्द टूट जाते हैं. कुछ सीवरेज व नाला निर्माणाधीन वाले क्षेत्रों में लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बूंदाबांदी बारिश होने के बाद यह समस्याएं और जटिल हो जाती है. लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन सीवरेज व नाला की पीसीसी ढलाई पर मिट्टी के कीचड़ जमा जाता है, जिससे फिसलन पैदा होती है. दूसरी ओर निर्माणाधीन सीवरेज व नाला के बगल में जहां-तहां गहरे गड्ढे बनाकर छोड़ दिया गया है, जो पानी और कीचड़ से समतल हो गये हैं, जिसमें बाइक-स्कूटी व अन्य वाहन फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. निर्माण एजेंसी को ऐसी समस्याओं पर भी ध्यान देने चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version