अश्लील बिडियो बनाने पर साले और ससुर ने दामाद की हत्या
थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव में निवासी झोरी रविदास नेे अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर अपने दामाद की पीट पीट कर हत्या कर दी थी और बोरा में बंद कर पोखर के पास फेंक दिया था़
सिलाव.
थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव में निवासी झोरी रविदास नेे अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर अपने दामाद की पीट पीट कर हत्या कर दी थी और बोरा में बंद कर पोखर के पास फेंक दिया था़ पुलिस को सूचना मिली की करियन्ना पोखर के पास एक बोरा में लाश है़ पुलिस वहां पहुंच कर लाश को बरामद कर दिया और आसपास के क्षेत्रों में लाश की पहचान के लिए लोगों को जानकारी दी गयी़ पुलिस को पता चला कि यह लाश करियन्ना गांव के ही झौरी रविदास के दामाद का है़ पुलिस ने झौरी रविदास से कड़ी पूछताछ की तो वे आपने दोनों बेटे के साथ मिलकर दामाद को पीट पीट कर हत्या करने की बात कबुल की हैं. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को पड़ताड़ित करता था और मेरी बेटी का गंदा वीडियो बना कर वायरल करता था. इस लिए हत्या कर दिये. दो अभियुक्त पहले जेल जा चुके हैं. तीसरा अभियुक्त धनंजय रविदास को पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी थाना अध्यक्ष मो इरफान खां ने दी.राजगीर अनुमंडल के टाॅप-10 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : सिलाव.
राजगीर अनुमंडल के टाॅप-10 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है़ राजगीर डीएसपी सुनिल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव से भुई जाने वाले सड़क मार्ग पर पांच नवंबर 2024 की देर शाम एसआइएस कंपनी के सिकुरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर पैसा और मोबाइल लूट कर फरार हो गया था़ इस संबंध में सिलाव थाना में अज्ञात प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ पुलिस इस मामले में अनुसंधान करने लगी़ लुटी गयी मोबाइल के लोकेशन के आधार पर राजगीर थाना क्षेत्र के बंगाली पाड़ा के निवासी सत्येंद्र डोम उर्फ सत्यनारायण डीम के घर में छापेमारी कर उसके 19 वर्षीय पुत्र सूरज डोम एवं उसके घर के एक नाबालिग को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो दोनों ने लूट की वारदात को कबुल किया़ पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त सूरज डोम का आपराधिक इतिहास के संबंध में आसपास थाने में पता लगाया जा रहा है़ छापेमारी के दौरान राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनिल कुमार, सिलाव थाना अध्यक्ष मो इरफान खां, पुअनि रणजीत राय, परिपुअनि निरमा कुमारी, रितेश शर्मा, साहेबदिन ताॅती लोगों शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है