लहना गांव में भाई की गोली मारकर हत्या
करंडे थाना क्षेत्र के लहना गांव दो भाइयों के बीच उत्पन्न विवाद में बड़े भाई ने अपने ही सगे मंझले भाई की ही गोलीमार कर हत्या कर दी.
चेवाड़ा. करंडे थाना क्षेत्र के लहना गांव दो भाइयों के बीच उत्पन्न विवाद में बड़े भाई ने अपने ही सगे मंझले भाई की ही गोलीमार कर हत्या कर दी. इस घटना में तिस बर्षीय सुनील उर्फ़ सुडडू महतों की मौत गोली लगने से हो गयी है. मृतक लहना गांव निवासी उमेश महतों का पुत्र बताया गया है. घटना बुधवार की शाम करीब छह बजे की है. घटना की जानकारी मिलते ही करंडे थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अरविन्द कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गए. मौके से हत्या का आरोपी बड़े भाई सुभाष महतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ अरविन्द कुमार सिन्हा ने बताया कि पारिवारिक विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक तीन भाई है और यह मंझला भाई है. घटना को बड़े भाई ने अंजाम दिया है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि सुभाष महतो अक्सर शराब के नशे ने धूत रहता है. घटना के वक्त हर विवाद में बड़े भाई सुभाष ने अपने मंझले भाई के उपर पिस्टल से दो गोली चला दी. गोली की आवाज सुनते ही बड़ी संख्यां में ग्रामीण एकत्रित हो गए और घायल युवक को इलाज हेतु शेखपुरा लाने के प्रयास में गांव से बाहर निकल रहे थे तभी युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण उसके शव को वापस घर पर लेते चले गए. मौत ही खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.मृतक का एक साल की एक बेटी भी है. दुर्गा पूजा के त्यौहार को लेकर जहां हर ओर चहल-पहल है. वहीं लहना गांव में हत्या की घटना के बाद गांव में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है