जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों में हुई मारपीट
अंचल कार्यालय रहुई परिसर के मुख्य दरवाजे पर सोमवार को दो सगे भाई के बीच जमीन को लेकर आपस में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष की ओर से एक व्यक्ति जख्मी हो गए.
रहुई (नालंदा ). अंचल कार्यालय रहुई परिसर के मुख्य दरवाजे पर सोमवार को दो सगे भाई के बीच जमीन को लेकर आपस में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष की ओर से एक व्यक्ति जख्मी हो गए. जख्मी व्यक्ति की पहचान हवनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय कमल सिंह के पुत्र शंभू कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में जख्मी ने बताया कि पिता के मौजूदगी में दोनों भाई का बंटवारा 2001 में हो गया था. उनको बटवारा में पटना में जमीन दिया गया था. और हमें गांव में 2 बीघा जमीन बटवारा हुआ था. उन्होंने बताया कि जमीन सर्वे का कार्य शुरू होने वाला है. खेत की कागजात के लिए अंचल कार्यालय में गए हुए थे. तो बड़े भाई रामप्रवीण सिंह अपने सहयोगी संजीव कुमार, सुजीत कुमार के साथ आया और गाली गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर हाथ से मारपीट कर चेहरा को जख्मी कर दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गया. वहीं जख्मी व्यक्ति को सीएचसी रहुई में इलाज कराया गया. इसके बाद रहुई थाना में लिखित आवेदन दिया है. वहीं, थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि आपसी जमीन बंटवारे को लेकर दोनों सगे भाई के साथ मारपीट हुआ है जिसमें जख्मी के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है