स्मार्ट सिटी परियोजना से पहाड़ की तलहटी में बन रहा फिटनेस पार्क
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना से जल्द ही आधुनिक फिटनेस पार्क लगभग बनकर तैयार हो जायेगा. यह पार्क मामू-भगना के पास पहाड़ की तलहटी में बन रहा है.
बिहारशरीफ.बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना से जल्द ही आधुनिक फिटनेस पार्क लगभग बनकर तैयार हो जायेगा. यह पार्क मामू-भगना के पास पहाड़ की तलहटी में बन रहा है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसके निर्माण होने से शहर के बच्चों से लेकर बुजुर्गाें की सेहत बेहतर करने की उत्तम सुविधा मिलेगी. यह तीन एकड़ भूमि में बन रहा है. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि निर्माणाधीन फिटनेस पार्क का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. ताकि इसके निर्माण में किसी प्रकार की गुणवत्ता से संबंधित भविष्य में शिकायत नहीं मिलें और ससमय इसका निर्माण काम पूरा हो सके. उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 22 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है. 17 करोड़ रुपए पार्क के निर्माण पर और पांच करोड़ रुपए खर्च कर अगले 10 सालों तक इसके रखरखाव किए जाएंगे. स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पार्क का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है. शेष काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि नवंबर महीने तक यह पार्क जनता के लिए खुल जाएगा. इस पार्क में सैनिक अभ्यास ट्रैक होंगे, जहां युवाओं के लिए दो किलोमीटर लंबा हर्डल ट्रैक की सुविधा होगी. खेल सुविधाएं के रूप में फुट कोर्ट, योगा जोन, इनडोर बास्केटबॉल स्टेडियम, वॉलीबॉल जोन बनाये जा रहे हैं. साहसिक गतिविधियां के लिए रॉक क्लाइंबिंग की सुविधा. बच्चों के लिए किड्स प्ले जोन होंगे. युवओं के लिए फिटनेस उपकरण होंगे. बॉडी शेपर, नी एंड हिप बार, शोल्डर शेपर, हाय-पुल चेयर, क्रॉस वॉकर, लेग थाई एक्सरसाइज मशीनें जैसी आधुनिक सुविधा होगी. इस पार्क में पहाड़ पर स्थापित किया जाने वाला स्टील का स्ट्रक्चर, जिस पर बिहारशरीफ लिखा होगा. रंग-बिरंगी लाइटों से सजा यह स्ट्रक्चर एनएच-20 से गुजरने वाले यात्रियों का ध्यान आकर्षित करेगा, जो शहर के लिए एक नई पहचान बनेगा. क्या कहते हैं अधिकारी- उम्मीद हैं कि इस माह तक फिटनेस जोन बन जायेंगा. ससमय व गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए एक-दो दिन के अंतर पर नियमित निर्माणाधीन फिटनेस पार्क का निरीक्षण किया जाता है. स्मार्ट सिटी परियोजना पदाधिकारियों को भी डे-टू-डे निर्माण संबंधित रिर्पोट देने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक सप्ताह निर्माण संवेदक व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जाती है. -दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, नगर निगम बिहारशरीफ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है