शेखपुरा में 12 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ कारोबार
धनतेरस को लेकर जिले के सभी बाजारों में सजी दुकानों में जमकर खरीदारी हुई. बाजारों में दिनभर खरीदारों की भीड़ लगी रही. खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ के कारण बाजार में प्रमुख जगहों पर लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हुई.
शेखपुरा/बरबीघा.
धनतेरस को लेकर जिले के सभी बाजारों में सजी दुकानों में जमकर खरीदारी हुई. बाजारों में दिनभर खरीदारों की भीड़ लगी रही. खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ के कारण बाजार में प्रमुख जगहों पर लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हुई. कुल मिलाकर बाजारों में धनतेरस पर जमकर धनवर्षा हुई. इस वर्ष का धनतेरस पर पिछले वर्ष की अपेक्षा बाजारों में खूब रौनक देखने को मिली. सुबह आठ बजे से लेकर देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा. इस बार धनतेरस पर बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय का आकलन लगाया जा रहा है. इसमें ज्यादातर खरीदारी बड़े-छोटे वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स व बर्तन की हुई. सुबह आठ बजे से ही लोग धनतेरस की खरीदारी करने बाजार पहुंचने लगे थे.जैसे-जैसे शाम ढलती गयी, बाजार की रौनक बढ़ती गयी. शाम में शहर में मेले का माहौल कायम हो गया. बरबीघा के थाना चौक से लेकर पुरानी शहर और झंडा चौक तक लोगों का तांता लगा रहा. धनतेरस बाजार में पहुंचे लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते देखे गये. धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर खरीददारी की. इस दौरान जिला में करीब 12 करोड़ रुपये से अधिक की खरीददारी की गयी. धनतेरस में सबसे ज्यादा जोर ज्वेलर्स की खरीदारी पर देखी गयी. जिले में ज्वेलरी का कारोबार करीब छह करोड़ रुपये की आंकी गयी है. वहीं धनतरेस के मौके पर युवाओं में जहां बाइक की खरीददारी जमकर पैसे खर्च किये. जबकि कइयों ने चार पहिया गाड़ियों तो किसानों ने ट्रैक्टरों की खरीददारी में करीब दो करोड़ का कारोबार किया. वहीं मोबाइल और मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक सामानों ने लैपटॉप, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर सहित अन्य सामानों की खरीदारी में करीब चार करोड़ रुपये का करोबार हुआ.जाम से कराहता रहा शहर :
इस दौरान शेखपुरा शहर में जहां चांदनी चौक से पटेल चौक तक इ-रिक्शा और फोर व्हीलर के प्रवेश पर रोक लगाये जाने से लोगों को खरीदारी में काफी सहूलियत मिली. वहीं बरबीघा शहर जाम से कराहता रहा. लचर-पचर प्रशासनिक व्यवस्था होने के कारण लोगों को पैदल चलने भी मुश्किल हो रही थी. भीड़भाड़ वाले इलाके में चार पहिया वाहन के प्रवेश होने के कारण घंटों जाम जैसी स्थिति बनी रही. यातायात को नियंत्रित करने के लिए नियुक्त किये गये मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन नदारत दिखी. हालांकि लोगों की सूचना पर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने संज्ञान लिया. लगभग 2:00 बजे के आसपास शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया तब जाकर लोगों को राहत मिली.धनतेरस पर 12 करोड़ रुपए से अधिक का हुआ कारोबारआभूषण 06 करोड़
सोने का आभूषण, चांदी का बर्तन और आभूषण, चांदी के सिक्के, चांदी की मूर्तियां, हीरे के ज्वेलरीवाहन की खरीद 02 करोड़
बाइक, स्कूटी, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टरइलेक्ट्रिकल ओर इलेक्ट्रोनिक सामग्री 4 करोड़
मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर,बर्तन की खरीदारी
पीतल, तांबा, स्टील के बर्तन, कुकरफर्नीचर
पलंग, सोफे, डाईनिंग टेबल, कुर्सीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है