सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की मौत

सिलाव बीच बाजार के व्यवसायी 40 वर्षीय कन्हैया कुमार पिता स्वर्गीय राधेश्याम की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:24 PM

सिलाव .सिलाव बीच बाजार के व्यवसायी 40 वर्षीय कन्हैया कुमार पिता स्वर्गीय राधेश्याम की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. दुर्घटना की खबर आते ही पूरे सिलाव के व्यवसाईयों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं एकमात्र घर का कमाऊ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया . स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार शुक्रवार के दिन रोजमर्रा की तरह दुकान का सामान की खरीदारी करने के लिए बिहारशरीफ बाइक से जा रहे थे . तभी दीपनगर थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा दीपनगर पर सामने से आ रही एक बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई और इस टक्कर के दौरान कन्हैया कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई . मृतक के दो पुत्र एक पुत्री है. पूरे परिवार मौत की खबर के बाद सदमे में है और रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version