अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, वसूला जुर्माना
शेखपुरा बाजार में नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्यां में पुलिस जवानों ने साथ नगर परिषद के कर्मचारियों ने फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों और फुटपाथी सब्जी ,फल विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया.
शेखपुरा. शेखपुरा बाजार में नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्यां में पुलिस जवानों ने साथ नगर परिषद के कर्मचारियों ने फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों और फुटपाथी सब्जी ,फल विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान नगर परिषद ने अधिकारियों ने 65 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में सड़क किनारे दुकान लगाए दुकानदारों की सामग्रियों को जप्त कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद में टैक्स दारोगा मोहम्मद असरूद्दीन उर्फ कैश खान ने बताया कि बुधवार को दोपहर में नगर क्षेत्र के पटेल चौक से लेकर चांदनी चौक और वीआईपी रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. इस दौरान 65 सौ रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है. साथ ही कई दुकानदारों की सामग्रियों को जप्त कर लिया गया. टाउन थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ सड़क पर उतरे नगर अधिकारियों को देखकर अतिक्रमणकारियों अपने सामान को लेकर भागते नजर आए. लगातार जाम की समस्या को देखते हुए नगर परिषद के अधिकारियों ने यह अभियान चलाया. हालांकि अभियान समाप्त होने के बाद वापस जस की तस स्थिति उत्पन्न हो गई. लोगों ने फिर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया और आवाजही प्रभावित कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है