एड्स मुक्त भारत के लिए युवाओं के बीच चलाया मुहिम

बिहार राज एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में बुधवार को इस्लामिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:59 PM

शेखपुरा. बिहार राज एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में बुधवार को इस्लामिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सरकारी विद्यालयों के चयनित बच्चों ने भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मौके पर पुरस्कृत किया गया. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एचआईवी एड्स के प्रति युवाओं के बीच जागरूकता एवं ज्ञान को बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 13 से 17 आयु वर्ग के आठवीं नवमी दशमी एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं में भाग लिया प्रतियोगिता का आयोजन 5 राउंड में संपादित किया गया. जिसमें एड्स किशोर स्वास्थ्य खेलकूद एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित ऑडियो वीडियो विजुअल और चित्र प्रदर्शित कर मौखिक एवं लिखित प्रश्न पूछे गए. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मेडल एवं पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला संचारी रोग नियंत्रण प्राधिकारी डॉ सुभाष चंद्र बोस, जिला पर्यवेक्षक सुनीता कुमारी, दीपक कुमार, परामर्शी आनंद कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल हुए. शिक्षा विभाग से जिला समन्वयक शिक्षा शिक्षक दिनेश कुमार तथा पटना से आए हुए. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के राहुल कुमार सिंह विदुर व्यास जी ने कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई कार्यक्रम में सैदूल होदा, नीलम कुमारी, प्रशांत कुमार, रोमी कुमारी, अंकित कुमार, निशु कुमारी, शुभम कुमार, सौरभ कुमार, राम स्नेही कुमार, किरण कुमारी आदि ने भाग लिया. रामसनेही कुमार और किरण कुमारी प्रथम स्थान पर रहे जबकि सैदूल होदा और नीलम कुमारी की जोड़ी सेकंड स्थान प्राप्त किया जबकि अंशित कुमार और नीलू कुमारी की जोड़ी तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version