बिहारशरीफ. जम्मू और कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शहर के विभिन्न संगठनों भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद, भाजपा महिला मोर्चा, बजरंग दल ने हॉस्पिटल मोड़ पर कैंडल मार्च और आक्रोश मार्च आयोजित किया. इस हमले में निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसे लेकर पूरे शहर में गहरी नाराजगी और शोक का माहौल बना हुआ है. मार्च के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री अविनाश प्रसाद सिंह ने आतंकवादियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा, हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. यह हमला हमारी मानवता पर एक बड़ा धक्का है, और हम इस घटना को कभी भी भूल नहीं सकते. बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने भी इस हमले की आलोचना करते हुए कहा, हमारे देश और समाज को तोड़ने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को कभी सफलता नहीं मिलेगी. हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और हर स्तर पर इसका विरोध करेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रतीक राज ने कहा, हम आतंकवादियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं और इस तरह की घटनाओं को पूरी ताकत से नकारते हैं. छात्रों और युवा वर्ग को इस हमले के खिलाफ सशक्त रूप से आवाज उठानी चाहिए और समाज को शांति का संदेश देना चाहिए. इस कैंडल मार्च और आक्रोश मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने आतंकी हमलों के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया और आतंकवाद के खिलाफ अपने दृढ़ नायकत्त्व की प्रतिबद्धता जताई. मार्च के अंत में सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रज्ञा भारती पटेल, डॉ आशुतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

