डीजे बजाने के आरोप में 22 के खिलाफ मामला दर्ज
छबिलापुर बाजार में डीजे बजाने के आरोप में पूजा समिति के 22 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
राजगीर. छबिलापुर बाजार में डीजे बजाने के आरोप में पूजा समिति के 22 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा डीजे एवं अन्य उपकरण को जप्त कर लिया गया. छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक रोक के बावजूद छबिलापुर में दुर्गापूजा पंडाल में डीजे बजाया जा रहा था. यह प्रशासनिक आदेश का खुलमखुल्ला उल्लंघन था. सूत्रों के अनुसार डीजे बजाने के दौरान दो पक्षों में विवाद और मारपीट होने की भी घटना हुई है. लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा मारपीट की घटना से इनकार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गापूजा समिति द्वारा जितने लोगों को आधार कार्ड देकर लाइसेंस लिया गया था। उन सभी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है